About Me
And
AcheQuotes.Blogspot.com
Hi Friend, मैं 59 वर्षीय उमेद सिंह गुप्ता हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा, बहादुरगढ़ से हूँ। पर मैं बचपन से सांपला में ही रहा हूँ। जहां मैंने अपनी स्कूली शिक्षा और M.D.U से B.Com पूरा किया।
जब मैं 10 वीं क्लास पास की थी , तब मैंने कम्यूटर को पहली बार चलाया था। तब मुझे लगा जैसे किसी खिलौने को छु रहा हूँ। उस टाइम Paint Program में Drawing बनाना एक गेम की तरह लगता था।
उस वक्त मेरे सिलेबस में अकाउंट विषय भी था। So, मैंने डिसाइड किया, किसी बाहरी Computer Institute से टैली में अकाउंट सीखा जाए।
मैंने अपने रिलेटिव के Computer Institute को ज्वाईन किया और Computer सीखने के बाद मैं बस अपनी पढ़ाई के साथ वही इंस्टिट्यूट पर कंप्यूटर सीखने लगा
वही एक टीचर, चन्दन कुमार , पहले से पढ़ाते थे। वो कंप्यूटर और इन्टरनेट के बारे में अच्छा-खासा जानते थे।
हम दोनों इत्तेफाक से समान उम्र, समान लंबाई और समान क्लास के थे। फिर तो दोस्ती होने में टाईम भी नहीं लगा।
उसी टाईम मैंने पहली बार जीमेल , ऑरकुट, फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्क को जाना और वही मैंने अपना फब Account क्रिएट किया, जो अब भी एक्टिव है।
पर वे हमेशा Part Time Online Jobs और Money Making Short Method (जैसे mginger.com, paisalive.com,) को सर्च करते और उन पर अकाउंट क्रिएट कर पैसा कमाने की कोशिश करते थे। थोड़ा-बहुत पैसा कमा भी लेते थे।
लेकिन ये ऑनलाइन आइडिया मुझे अच्छा लगा। घर बैठे अपने स्किल से पैसा कमाना। Wow, It’s amazing. पर उस वक्त मेरे पास कंप्यूटर न था।
पर कुछ महीनों के बाद,
शुरुआत के 4 महीने तक जिसे मैंने BLOGGER के रूप में पाया। फिर एक नए सिरे BLOGGER पर अपना ब्लॉग install किया। 6 महीनो के बाद औसतन डेली 100 Unique Visitors और 500 Page Views पा सका। पर Earning 2 डॉलर।
पर मुझे इस दस महीनों के बाद एक बात समझ में आया कि यदि सफलता पाना है तो एक ही दिशा में चलना होगा।
जब हम समुद्र में मोती खोजने के लिए जाते हैं, तो हमे लगता है कि मोती इस कोने में भी हो सकती है, उस कोने में भी हो सकती है और किसी भी कोने में हो सकती है। पर जब हम तीनों कोनों को चेक कर लेते है तो हम आश्वस्त हो जाते है कि चौथे कोने में मोती तो अवश्य मिलेगी।
Friend, यह ब्लॉग पूरी तरह से Hindi Biography , Motiational Story,Quotes,and Gyan ,Home Remdiesपर Dedicated है। इसलिए आप इसे Site के रूप में ना लें, बल्कि इस ब्लॉग के रूप में जाने, क्योंकि ब्लॉग का रिस्ता लोगों के दिलों से होता है।
- It’s me… Next time I will update High Resolution Pic.
About The Blog
यह ब्लॉग आपको महान व्यक्तियों से लेकर Actors, Cricketers, Entrepreneurs जैसे Current Popular हस्तियों के बारें में पूरी जानकारी देगा। जिनके जीवन और कार्य से आप कुछ सीखना चाहेंगे।
Thanking You 
Amit Kumar Gupta
2nd Floor Unit 3 PLot 1 AGGARWAL STREET
OMAXE CITY
Bahadurgarh (Haryana),
Pincode-124507
Mail at 121umedsingh@gmail.com
Amit Kumar Gupta
2nd Floor Unit 3 PLot 1 AGGARWAL STREET
OMAXE CITY
Bahadurgarh (Haryana),
Pincode-124507
Mail at 121umedsingh@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें