मंगलवार, 10 मई 2016

ज्ञान ( अनमोल वचन )-Knowledge (precious word)

ज्ञान ( अनमोल वचन )

सत्य से कमाया गया धन , हर प्रकार से सुख देता है ।
छल कपट से कमाया गया धन , दुःख ही दुःख देता है ।
दुनिया का  सब से बड़ा जेवर आप की मेहनत  है ।
जो हाथ सेवा के लिए उठते है , 
वे प्राथना  करने वाले होठों से अधिक पवित्र है ।
स्वार्थ में सच्चाई ऐसे खो जाती है , जैसे समुंदर में नदिया ।

    एक चीज 

जितने  के लिए कोई चीज है तो -  प्रेम
पीने के लिए कोई चीज है तो     - क्रोध
खाने के लिए कोई चीज है तो    - गम
देने के लिए कोई चीज है तो      - दान
दिखाने के लिए कोई चीज है तो- दया
लेने के लिए कोई चीज है तो     - ज्ञान
कहने के लिए कोई चीज है तो  - सत्य
रखने के लिए कोई चीज है तो - इज्जत
फेकने के लिए कोई चीज है तो - इर्ष्या
छोड़ने के लिए कोई चीज है तो - मोह
प्रमाद :- भ्र्म , धोखा , मात्सर्य ,इर्ष्या ढहा आदि प्रमाद है ।
अस्मिता :- गर्व ,अभिमान , मोह , अपने अस्तित्व पर गौरव का भाव , दृढ़ता आदि ।
अस्तेय :- चोरी का त्याग , चोरी न  करना आदि ।
घ्रति :- धीरज , धैर्य, सहनशीलता , स्थिर  रहने का भाव , दृढ़ता आदि ।
यम :- इंद्रियो को वश  में रखना , निग्रह आदि ।
नियम :- पवित्रता , तपश्या स्वाध्याय , ईस्वर का चिंतन आदि।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें